US : 24 घंटे में 1480 लोगों की मौत , एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें
 |
Third-party party image reference.
|
अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर ही करीब _ 1500 लोगों की मौत हो गई है । यह किसी भी देश में एक दिन में सबसे अधिक मौत है । न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना का केंद्र बन गया है जहां संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से अधिक है ।
हाइलाइट्स :
० अमेरिका में 24 घंटे के भीतर करीब 1500 लोगों की मौत हो गई है जो एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है
० इससे पहले भी एक दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा अमेरिका से ही आया था तब 1100 से अधिक जानें गई
० ट्रंप ने अब स्थिति को हाथ से छूटता देखकर सेना की जिम्मेदारी को बढ़ाने का फैसला कर लिया है
वॉशिंगटन
 |
Third-party party image reference.
|
अमेरिका में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 1 , 480 लोगों की मौत हो गई है और इस वायरस से किसी भी देश में एक दिन के भीतर मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है । इससे एक दिन पहले अमेरिका में 1 , 169 लोगों की मौत हो गई थी । जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक , गुरुवार रात 8 . 30 बजे से शुक्रवार रारत 8 . 30 बजे के बीच 1 , 480 लोगों की मौत हो गई है । अब तक पूरे अमेरिका में मरने वालों की संख्या 7 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है । सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं जहां 3 हजार से अधिक कोविड19 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है । न्यूयॉर्क में नौं का प्रदर्शन शुरूउधर , बेहतर गुणवत्ता वाले मेडिकल सप्लाई की कमी को लेकर मेडिकल स्टाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं । न्यूयॉर्क और कैलिफॉर्निया राज्य में जगह - जगह तख्ता और बैनर लिए नौं और अन्य हेल्थ स्टाफ का प्रदर्शन जारी है । उनकी मांग है कि सरकार उन्हें बेहतर उपकरण उपलब्ध कराए क्योंकि अगर इसके अभाव में उनकी जान चली गई तो फिर लोगों को बचाना मुश्किल हो जाएगा । बिगड़े हालात , ट्रंप ने सेना की जिम्मेदारी बढ़ाई अमेरिका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं । पूरे देश में 276 , 500 लोग कोरोना की चपेट में हैं । अब स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है । उल्लेखनीय है कि अब तक सेना सिर्फ मेकशिफ्ट अस्पतालों को बनाने और मेडिकल आपूर्ति के काम में लगी हुई थी । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध जैसी इस स्थिति से लड़ने के लिए कोई भी बेहतर तरीके से तैयार नहीं है । उन्होंने कहा , ' हम कोरोना वायरस से लड़ने में अपने प्रयास के तहत सेना की जिम्मेदारी बढ़ाने जा रहे हैं । क्योंकि इस युद्ध जैसी स्थिति से लड़ने के लिए कोई बेहतर तरीके से तैयार नहीं है । हम युद्ध जैसी स्थिति में है । एक अदृश्य दुश्मन सामने खड़ा है ।
' न्यूयॉर्क ने पार किया 9 / 11 हमले में हुई मौत का आंकड़ा
 |
Third-party party image reference.
|
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर जिसने 9 / 11 का आतंक झेला और अब 19 साल बाद सबसे बड़ी मानवीय आपदा से भी जूझ रहा है । अकेले इस शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कई देशों से अधिक है और यहां तक कि इसने कोरोना के केंद्र रहे चीन को भी पीछे कर दिया है । मौत के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह और भी भयावह हैं । यहां मौत का आंकड़ा 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या को पार कर चुका है । उस आतंकी हमले में 2 , 996 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकांश न्यूयॉर्क शहर में हुई थीं । न्यूयॉर्क के मेयर ट्रंप की तैयारी से खुश नहीं हैं और उन्होंने 1000 नर्स , 150 डॉक्टर और 130 रेस्पायरेटरी थेरेपिस्ट की मांग की है । न्यूयॉर्क शहर को अभी भी 3000 वेंटिलेटर की जरूरत है और उन्होंने शहर में सेना के मेडिकल कर्मियों को तैनात करने की मांग की है । उन्होंने कहा , ' वे ऐक्शन के लिए नहीं लगाए गए हैं । राष्ट्रपति को ऑर्डर देना होगा । '
उम्मीद है
Myth our facts की ये जानकारी अच्छी लगी । अगर आपका कोई सुझाव है तो निचे comment करें । और इस post अपने दोस्तों के साथ share करें मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Take care .
Thanks for watching .
Source : Navbharat Times, Third-party party image reference.
Comments
Post a Comment