आखिर क्यूं दुर्योधन के मरते ही उसकी पत्नी ने अर्जुन से कर ली शादी ?
महाभारत में महिला पात्रो में सबसे ज्यादा जिक्र कुंती और द्रोपदी का ही आता है लेकिन आज हम जिस महिला के बारे में बताने जा रहे है वो है दुर्योधन की पत्नी भानुमति ।
जिसके बारे में शायद ही किसी को ज्यादा जानकारी होगी सब लोग सोच रहे होंगे की दुर्योधन के मरने के बाद भानुमति का क्या हुआ होगा तो इसकी सारी जानकारी हम आपको देते है भानुमति कम्बोज के राजा चन्द्रवर्मा की पुत्री थी कहते है वो इतनी खूबसूरत थी की उसकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी अप्सराये भी फीकी पड़ जाये
राजा चन्द्रवर्मा ने अपनी पुत्री के लिए स्वयंवर का आयोजन किया था इस स्वयम्वर में दुर्योधन , कर्ण , जरासंध , शिशुपाल जैसे पराक्रमी राजा और वीर भानुमती से विवाह की मंशा लेकर आये थे ।
जब भानुमति दरबार में उपस्थित हुयी तो उसकी अप्रतिम सुंदरता देखके सब के सब भौंचक्के रह गए और जब दुर्योधन की नजर भानुमति पर पड़ी तो उसने मन में ठान लिया की वो भानुमति से विवाह करके उसे साथ लेके ही जायेगा ।
राजा चन्द्रवर्मा की पुत्री भानुमती वरमाला लेकर चली , दुर्योधन को लगा कि भानुमती उसके गले में वरमाला डालेगी लेकिन वो दुर्योधन को देखकर आगे बढ़ने लगी ।
ये देखकर दुर्योधन क्रोधित हो गया और भानुमती को पकड कर जबरन उससे माला अपने गले में डलवा ली बहुत से राजाओं ने इसका विरोध किया तो दुर्योधन ने उन्हें युद्ध की चुनौती दे डाली ।
लेकिन युद्ध के लिए दुर्योधन ने ऐसी चुनौती दी जिसे सुनकर जयद्रथ को छोड़ सभी शूरवीर पीछे हट गए और भानुमति के अपहरण को दुर्योधन ने भीष्म का उदारहण देकर सही ठहराया ।
जिस प्रकार दुर्योधन ने भानुमती को भगाकर शादी की थी उसी प्रकार दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा के साथ भी कृष्ण के पुत्र साम्ब ने भागकर शादी की थी कहा जाता है की भानुमति रूपवान होने के साथ साथ काफी बलिष्ट थी ।
क्योंकि वो कई बार दुर्योधन के साथ दंव्द करती थी और उसे द्व्न्द में हरा देती थी महाभारत के युद्ध में भीम ने दुर्योधन को मार डाला था इसके बाद भानुमति ने अर्जुन से विवाह कर लिया था ।
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई रोचक जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले । मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Take care .
Thanks for watching .
Follow me social media
#helo
[game in facts] https://m.helo-app.com/al/jRpYvxbfM
#TikTok
https://vm.tiktok.com/7damC5/
#instagram
https://www.instagram.com/gameinfacts/
#facebook page
https://www.facebook.com/crezyfacts12/
#YouTube
Game in facts
https://www.youtube.com/channel/UCDMg0jxqhL8efEEpO2ouunQ
#YouTube
lord krishna
https://www.youtube.com/channel/UCXC_WuL0WWJ-n369rhNbsfQ
Source : bollywoodreminde.com image reference pixabay , pexels site.
Comments
Post a Comment