दुनिया के वो दस रोचक तथ्य , जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप Amazing facts about world in Hindi. 2020
दुनिया के वो दस रोचक तथ्य , जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप Amazing facts about world in Hindi. 2020
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
यह दुनिया जितनी खूबसूरत है , उतनी ही रोचक भी है । आपने इस दुनिया से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्यों के बारे में सुना होगा , जो लोगों को हैरान कर देते हैं । आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे जानने के बाद शायद आप उसपर यकीन करने से पहले कई बार सोचेंगे ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#91 ) दुनियाभर में पीने के पानी की किल्लत कितनी ज्यादा है , ये तो जगजाहिर है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है , जहां दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी है ? अगर नहीं , तो हम आपको बता दें कि इस देश का नाम है ब्राजील , जहां नवीकरणीय जल संसाधनों की उच्चतम मात्रा है , जो कुल 8,233 घन किलोमीटर है ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#92 ) महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है , जो कभी धरती पर अपना पैर नहीं रखता । इन्हें ऊंचे - ऊंचे पेड़ वाले जंगल पसंद हैं । हरियल पक्षी अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद के पेड़ पर बनाना पसंद करते हैं । ये सामाजिक प्राणी हैं और अधिकतर झुंड में ही पाए जाते हैं ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#93 ) नामीबिया में एक ऐसी जगह है , जहां अटलांटिक महासागर यहां के वेस्ट कोस्ट रेगिस्तान से मिलता है । यह दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है , जो करीब साढ़े पांच करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना है । खास बात ये है कि यहां दिखने वाले रेत के टीले पूरी दुनिया में सबसे बड़े हैं ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#94 ) मेघालय में एक नदी है ' उमंगोट नदी ' , जिसे भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है । यह नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है , जिसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है । गांव में करीब 300 घर हैं और सभी मिलकर इस नदी की साफ - सफाई करते हैं । सबसे खास बात ये है कि इस नदी में गंदगी फैलाने पर लोगों से 5000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#95) आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि नोट कागज के बनते हैं , लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नोट कागज के नहीं बल्कि कपास के बनते हैं । ऐसा इसलिए , क्योंकि कपास कागज की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं और वो जल्दी फटते नहीं हैं ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#96 ) पचमढ़ी , मध्यप्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है , जो राज्य के होशंगाबाद में स्थित है । इस पहाड़ी स्थल की खूबसूरती के कारण इसे सतपुड़ा की रानी के नाम से भी संबोधित किया जाता है । घने जंगलों और प्राकृतिक आकर्षणों के मध्य बसा यह स्थल पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है । इस स्थल की खोज ब्रिटिश काल के दौरान जे.फॉरसोथ नाम के एक ब्रिटिश केप्टन ने की थी । ब्रिटिश अफसरों द्वारा इसका प्रयोग सैन्य छावनी के रूप किया जाता था । समुद्र तल से 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक शानदार अवकाश के लिए आदर्श विकल्प है , आप यहां अपने दोस्तों के साथ एक यादगार ट्रिप के लिए आ सकते हैं ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#97 ) धुआंधार वॉटरफॉल सिर्फ जबलपुर का ही नहीं , बल्कि मध्य प्रदेश और पुरे भारत का एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन है । लगभग 15 मीटर की हाइट से गिरने वाली इस वॉटरफॉल की खूबसूरती सिर्फ देखते ही आपके आंखें चकमका जाएंगी । इस वॉटरफॉल की सबसे बड़ी खासियत है कि , जिस जगह पर ये पानी गिरती है उस स्थान के चारों तरफ कुहासा और धुंआ सा बन जाता है । इसीलिए इसे पुरे भारत में धुआंधार वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है । अगर अपने दोस्तों और परिवार के साथ जबलपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां ज़रूर पहुंच जाए ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#98 ) आप जबलपुर भ्रमण की शुरूआत यहां के खूबसूरत प्राकृतिक स्थल डुमना नेचर रिजर्व से कर सकते हैं । लगभग 1058 हेक्टेयर में फैला यह रिजर्व राज्य के चुनिंदा पर्यटन स्थलों में गिना जाता है । जबलपुर से 10 किमी दूर स्थित यह नेचर रिजर्व वीकेंड पर आरामदायक अवकाश बिताने के लिए सबसे आदर्श विकल्प माना जाता है । इस स्थल का एक इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया जहां आप वन्यजीवन को बहुत ही करीब से देख सकते हैं । इस रिजर्व में विभिन्न जंगली जानवरों की प्रजातियों को भी देख सकते हैं , जिसमें चीतल , जंगली सूअर , सियार , तेंदुआ आदि शामिल हैं । इनके अलावा आप यहां विभिन्न पक्षी प्रजातियों को भी देख सकते हैं । इस रिजर्व में बच्चों के खेलने के लिए एक अलग से बाल उद्यान भी बनाया गया है ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#99 ) अपनी सैर को रोमांचक बनाने के लिए आप जबलपुर से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की सैर का प्लान बना सकते हैं । कान्हा , देश के चुनिंदा सबसे खास अभयारण्यों में गिना जाता है , जहां के वन जीवन को देखने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विश्व भर से पर्यटकों का आगमन होता है । कान्हा राष्ट्रीय उद्यान एक आदर्श जैव विविधता को प्रदर्शित करने का काम करता है , जहां आप विभिन्न वनस्पतियों , जीव जन्तुओं और पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकते हैं ।
![]() |
Amazing facts about world in Hindi. 2020 |
#100 ) मध्यप्रदेश पूरे भारत में झीलों की नगरी से भी जाना जाता है । जबलपुर उनमें से एक ऐसा शहर है जहाँ लगभगग छोटे - बड़े झील मिलकर 50 से भी अधिक झील है । इन इन झीलों में से बेहतरीन झील है हमुमान ताल । अपने प्रकृतिक खूबसूरती और आकर्षण दृशय के लिए हनुमान ताल जबलपुर में सबसे प्रमुख पर्यटक स्थान माना जाता है । हनुमान ताल अपने खूबसूरती के अलावा धार्मिक स्थल के लिए भी जाना जाता है । यहां हर दिन लगभग हज़ारों लोग अपने फैमली और दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने आते हैं ।
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई रोचक जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले । मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Take care .
Thanks for watching .
Follow me social media
#helo
[game in facts] https://m.helo-app.com/al/jRpYvxbfM
#TikTok
https://vm.tiktok.com/7damC5/
#instagram
https://www.instagram.com/gameinfacts/
#facebook page
https://www.facebook.com/crezyfacts12/
#YouTube
Game in facts
https://www.youtube.com/channel/UCDMg0jxqhL8efEEpO2ouunQ
#YouTube
lord krishna
https://www.youtube.com/channel/UCXC_WuL0WWJ-n369rhNbsfQ
Source : image reference pixabay , pexels site.
Comments
Post a Comment