Skip to main content

Friday , 14 February valentine ' s day happy valentine ' s day History the history of valentine's day for students

Friday , 14 February valentine ' s day happy valentine ' s day History the history of valentine's day for students facts valentine's day interesting facts.

Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

valentine ' s day details in Hindi Valentine Week ये था Valentine Day की History
Valentine's day क्यों मनाया जाता है इसकी शुरुआत कहां से हुई ? 

Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

क्या आप जानना चाहते है के Valentine Day क्यों मनाते हैं और Valentine Day की History क्या है , तो ये आपके लिए सही post है . हमारा भारत देश त्योहारों का देश है क्यूंकि यहाँ सभी लोग मिल कर एक साथ सारे त्योहार खुशियों से मनाते जाते हैं Example : होली , दिवाली , ईद , क्रिसमस इत्यादि . ' भारत में जितने भी प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं । उन सभी त्योहारों के पीछे एक सच्ची कहानी होती है । जो इतिहास के पन्नो पर लिखी गयी है और ये सभी त्यौहार सदियों से चले आ रहे है और सभी लोग अपने अपने रिती-रिवाज तरीके से मनाते हैं .

Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day
एक और ऐसा दिन है जो Valentine Day के नाम से जाना जाता है , इस दिन को हम प्यार का दिन कहते हैं और हर साल के फ़रवरी महीने में एक बार आता है . लेकिन क्या कभी आप ने ये सोचा है । की
क्यों 14 फ़रवरी को हम valentine day मनाते हैं ?
इस दिन के पीछे भी एक कहानी है जिसके बारे में शायद ही आप लोगो को पता होगा
वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और इस दिन की history क्या है ?

  Valentine day एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है  जिसका नाम संत valentine था . इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुआत प्यार भरी नहीं है . ये कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत valentine के बिच हुए मुठभेड़ के बारे में है . इस दिन की शुरुआत होती है Rome की तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी राजा हुआ करता था जिसका नाम Claudius था . Rome के राजा का ये मानना था की एक अकेला सिपाही एक शादी शुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए एक उचित और प्रभावशाली सिपाही बन सकता है क्यूंकि शादी शुदा सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा और इसी चिंता से वो जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है . यही सोच कर Claudius राजा ने ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का उलंघन किया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी . राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए . लेकिन Rome के संत Valentine को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी क्यों कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा ।
इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों की मदद कि और उनकी शादी करवाने लगे . जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो संत valentine के पास मदद मांगने जाते थे और संत valentine उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे . इसी तरह valentine ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे . लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुपता किसी ना किसी दिन वो सबके सामने बाहार निकल कर आ जाता है . उसी तरह valentine के इस कार्य के बारे भी Claudius राजा के कान में खबर पहुँच गयी . Valentine ने राजा के आदेश का पालन नहीं किर इसलिए राजा ने संत valentine को सजा - ए - मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल के अन्दर डाल दिया गया . जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास jailor आया जिसका नाम Asterius था . Rome के लोगों का कहना था की valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था . Asterius की एक अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे . Valentine एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया .
उस दिन के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला . Asterius की बेटी को Valentine की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था . और आखिर कार वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन संत valentine को फाँसी लगने वाली थी . अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा , पन्ने के आखिर में उसने " तुम्हारा valentine " लिखा था , ये
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

वो लफ्ज़ जिसे आज भी लोग याद करते हैं . Valentine के इस बलिदान के वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से रखा गया और इस दिन को पूरी । दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं  इस दिन को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका को फुल , तोहफे और chocolates दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं .

वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये ?

ये बहुत ही अहम् सवाल है की क्या हम Valentine केवल अपने Girlfriend या प्रेमी के साथ ही मनाएं ? इसका जवाब ना है क्यूंकि आजकल ये केवल lovers तक ही सिमित नहीं रह गया है , आजकल तो इसे दोस्तों , परिवारवर्ग , भाई बहन सभी के साथ मनाया जा रहा है . यह अपने प्यार को जाहिर करने का एक प्रतिक है . आज तो ये प्रेम , स्नेह , करुना और मोहब्बत का दिन बन गया है . इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं . Example के लिए - अपने जीवनसाथी के साथ प्यार को मजबूत करने के लिए अपने lovers के साथ नए रिश्ते को अटूट बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ दोस्ती को बढ़ाने के लिए ' अपने परिवार के लोगों के साथ रिश्तों की डोर को मजबूत करने के लिए अपने bets के साथ अच्छा समय गुजरने के लिए अगर में इसे आसान शब्दों में कहूँ तो आप जिसकी फिक्र करते हैं उनके साथ आप Valentine Day को अच्छी तरह से celebrate कर सकते हैं .

 वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं ?

आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही माईने रखता है . इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं । इसकी तयारी वो पहले से ही करके रखते हैं .

Valentine day मानाने के सात दिन पहले से ही प्यार का सिलसिला शुरू हो जाता है और लोग हर दिन अलग अलग तरीके से अपने प्यार का जश्न मनाते हैं . मै आपके सामने उन सात दिनों का list निचे पेश कर रहा हूँ

7 February - Rose Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

8 February - Propose Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

9 February - Chocolate Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

10 February - Teddy Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

11 February - Promise Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

12 February - Hug Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

13 February - Kiss Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day

14 February - Valentine ' s Day
Happy valentine's day in Hindi
Happy valentine's day


मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आएगा ।


                Thanks for watching.


Source : image reference pixabay , pexels site. 

Comments

Popular posts from this blog

PUBG Mobile vs Free Fire: How different are the guns?

PUBG Mobile vs Free Fire: How different are the guns? PUBG Mobile vs Free Fire: How different are the guns • Free fire और PUBG mobile दोनों में players के उपयोग के लिए guns का different होता है।   • इस लेख में, हम दोनों Game में मौजूद विभिन्न Categories की Guns की तुलना करते हैं।   फ्री फायर और PUBG मोबाइल आज सबसे लोकप्रिय मोबाइल Battle Royal Game में से दो हैं, और बड़े और वफादार Fan base के साथ, Millions of downloads कर चुके हैं।  इन दोनों खेलों में Guns में एक Diversity और depth है।  जिसका उपयोग खिलाड़ी War के field में नीचे की ओर ले जा सकते हैं।  PUBG mobile और Free fire दोनों में Weapons को कई Categories में विभाजित किया गया है, और स्वाभाविक रूप से, खिलाड़ी कभी-कभी दोनों खेलों में Gun की Availability की तुलना करते हैं। हमें ऐसे players को शामिल किया गया है, क्योंकि हम दोनों खेलों में Various categories की Guns की तुलना करेंगे।  यह तुलना Personal weapons की नहीं है, बल्कि Different weapons have classes or categories. PUBG Mobile vs Free Fire: H...

world facts interesting facts about the world

 Fun and Interesting Facts About Practically Everything : #Interesting Facts  #1 ) लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है ? world facts interesting facts about the world  अब इसका जवाब भी सुन लीजिये जिसे जानने के लिए यक़ीनन आप भी लड़कियों की शर्ट में जेब ना होने का कारण है उनकी सुंदरता । यदि लड़कियों की शर्ट में जेब होगी तो उसमें कुछ ना कुछ जरूर रखेंगे जिससे उनकी सुंदरता में कमी आ जाएगी , इसलिए लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती है । तो अब आप भी जान गये होंगे की आखिर लड़कियों की शर्ट में जेब क्यूँ नहीं रहता है . #2 ) DJ की फुल फॉर्म क्या होती है ?  world facts interesting facts about the world आपने आज तक dj के बहुत से गानों पर डांस तो जरूर किया होगा की लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर इसका फुल्फोर्म क्या हो सकता है .  DJ की फुल फॉर्म Disc Jockey है जिसे हिंदी में रिकॉर्ड संयोजित करना ' कहते है ।  #3 ) बॉडीगार्ड काले चश्मे क्यों पहनते हैं ?  world facts interesting facts about the world  असल में जब बॉडीगार्ड...

आखिर चंदन के पेड़ के चारों ओर क्यों लिपटे रहते हैं सांप ; जान लें कारण this is amazing facts in Hindi

चंदन के पेड़ के चारों ओर क्यों लिपटे रहते हैं सांप  आप भी ये बात जानते होंगे कि सांप अक्सर चंदन के पेड़ पर लिपटे रहते हैं । तो आखिर इसके पीछे का क्या कारण है ? क्या सांप चंदन की सुगंध पसंद करते हैं या इसके पीछे कोई और कारण है ? आइए जानते हैं । कुछ लोग ये मानते हैं कि सांप चंदन की खुशबू पसंद करते हैं लेकिन आपको शायद पता ना हो कि सांपों में सूंघने की श्रमता नहीं होती है । लेकिन वे अपनी जीभ को बार बार बाहर निकालते हैं जिस से वे आस पास के वातावरण का जायजा लेते रहते हैं । सांप चंदन के चारों और अपने आपको ठंडा रखने के लिए लिपटे रहते हैं । सांप उन जीवों में से एक हैं जिन्हें अपने शरीर को ठंडा रखने की आवयश्कता होती है । यही कारण है कि सांप भी अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए या तो जमीन के नीचे रहते हैं या फिर चंदन के पेड़ पर लिपटे रहते हैं । तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई रोचक जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले । मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए Take care .                 ...