आखिर क्यूं दुर्योधन के मरते ही उसकी पत्नी ने अर्जुन से कर ली शादी ? महाभारत में महिला पात्रो में सबसे ज्यादा जिक्र कुंती और द्रोपदी का ही आता है लेकिन आज हम जिस महिला के बारे में बताने जा रहे है वो है दुर्योधन की पत्नी भानुमति । जिसके बारे में शायद ही किसी को ज्यादा जानकारी होगी सब लोग सोच रहे होंगे की दुर्योधन के मरने के बाद भानुमति का क्या हुआ होगा तो इसकी सारी जानकारी हम आपको देते है भानुमति कम्बोज के राजा चन्द्रवर्मा की पुत्री थी कहते है वो इतनी खूबसूरत थी की उसकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी अप्सराये भी फीकी पड़ जाये राजा चन्द्रवर्मा ने अपनी पुत्री के लिए स्वयंवर का आयोजन किया था इस स्वयम्वर में दुर्योधन , कर्ण , जरासंध , शिशुपाल जैसे पराक्रमी राजा और वीर भानुमती से विवाह की मंशा लेकर आये थे । जब भानुमति दरबार में उपस्थित हुयी तो उसकी अप्रतिम सुंदरता देखके सब के सब भौंचक्के रह गए और जब दुर्योधन की नजर भानुमति पर पड़ी तो उसने मन में ठान लिया की वो भानुमति से विवाह करके उसे साथ लेके ही जायेगा । राजा चन्द्रवर्मा की पुत्री भानुमती वरमाला लेकर चली , दुर्योधन को लगा...
This website has given you information of top all facts like technical facts, amazing facts, lifestyle facts, health fitness facts, animals facts, science facts, technology facts, crazy facts, weird facts and random facts, alternative facts, interesting facts, funny facts, cool facts, fun facts etc. and this website has information about top