#Coronavirus today breaking news in Maharashtra #coronavirus Patients देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब और महाराष्ट्र में 1 हजार के पार
#Coronavirus today breaking news in Maharashtra #coronavirus Patients
देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब और महाराष्ट्र में 1 हजार के पार
![]() |
Third-party party image reference.
|
महाराष्ट्र अब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई । यहां पर कोविड - 19 के आए 159 नए मामलों में सिर्फ मुंबई से 116 नए कोरोना के केस आए हैं । इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर । 1 , 018 हो गई है । हालांकि , केन्द्र के आंकड़ों में अभी एक हजार होने में 28 कम है ।
तबलीगी जमात में शामिल हुए महाराष्ट्र के 1400 लोगों में से 50 अभी भी लापता
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन ( पश्चिम ) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य निजामुद्दीन ( पश्चिम ) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है । देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा ।उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी । देखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4 , 000 लोगों ने हिस्सा लिया था , जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कई की तो जान भी चली गई है । महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था ।
देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाक byर उन्हें पृथक कर दिया गया है । उन्होंने कहा , बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं । इसलिए हम उनसे खुद सरकार से सम्पर्क करने का आग्रह करते हैं । राकांपा नेता ने कहा कि पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और राज्य सरकार के साथ सहयोग करें । अगर ऐसा नहीं किया तो हम उनका पता लगाएंगे और फिर आत्मसमर्पण ना करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 160 सुरक्षाकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन
महाराष्ट्र के मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में लगे 160 से अधिक सुरक्षा कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है । इन सभी को बांद्रा ईस्ट स्थित उत्तर भारतीय संघ बिल्डिंग में रखा गया है और कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं । दरअसल , उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास एक चायवाला कोरोना संक्रमित पाया गया है । सुरक्षाकर्मी इस चायवाले के संपर्क में आए थे और इसलिए इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है ।कलानगर में मातोश्री के पास संक्रमित पाए गए चाय बेचने वाले शख्स को जोगेश्वरी स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । बीएमसी के हेल्थ डिपार्टमेंट के डेप्युटी डायरेक्टर डॉ . दक्ष शाह ने कहा , ' ये सुरक्षाकर्मी संभवत : उस चाय वाले के संपर्क में आए थे । इसलिए इन सभी क्वारंटाइन किया गया है । '
इस post अपने दोस्तों के साथ share करें मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Thanks for watching .
Take care .
Thanks for watching .
Source : Navbharat Times, Third-party party image reference.
Comments
Post a Comment