Who donated the highest amount of pm relief fund full details in Hindi
करोड़ों होने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए सिर्फ इतने रूपए :
कोरोना को खत्म करने के लिए इन लोगों ने दिया सबसे अधिक दान , नंबर 1 ने दिए 1029 करोड़ रूपये दोस्तों , आप सभी का हमारे Myth our Facts चैनल पर स्वागत है और आज इस पोस्ट में हम आपको उन लोगों के बारे में । बताने वाले है जिन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सबसे अधिक दान दिया है । वहीं करोड़ों होने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए सिर्फ इतने रूपए यदि आप भी उन लोगों के बारे में जानना चाहते हो तो लेख पढ़िए ।![]() |
Third-party party image reference.
|
रोजर फेडरर का नेटवर्थ 7 अरब है और उन्होंने 7 . 77 करोड़ रुपए का दान किया है |
नोवाक जोकोविच का नेटवर्थ 14 अरब है और उन्होंने 8 करोड़ रुपए का दान किया है |
विश्व के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 8 करोड़ रुपए का दान किया है | जानकारी के लिए आपको बता दें उनका नेटवर्थ 30 अरब है |
क्रिरोनाल्डो ने 8 . 25 करोड़ रुपए । का दान किया है | जानकारी के लिए आपको बता दें उनका नेटवर्थ 34 . 6 अरब है ।
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने भी दान किया है |
![]() |
Third-party party image reference.
|
जानकारी के लिए आपको बता दें सचिन तेंदुलकर का नेटवर्थ 9 अरब है और उन्होंने 50 लाख का दान किया है |
वही महेंद्र सिंह धोनी का नेटवर्थ 8 . 35 अरब है । और उन्होंने 1 लाख का दान किया है |सौरव गांगुली ने 50 लाख का दान किया है , तो वहीं विराट कोहली ने केवल सलाह दी है ।
![]() |
Third-party party image reference.
|
सलमान खान भारतीय फिल्म उद्योग के सफल अभिनेताओं में से एक है । | सलमान खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए महाराष्ट्र में 5 लाख से अधिक लोगों को मास्क बांटे है । इतना ही नहीं , सलमान खान गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहे है | उन्होंने महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोगों को चावल के पैकेट भी बांटे है ।
![]() |
Third-party party image reference.
|
बॉलीवुड फिल्म उद्योग के सफल अभिनेता आमिर खान हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते है | आमिर खान ने कोरोना वायरस को खत्म करने और लोगों को सहायता पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रूपये दान करने का वचन दिया है |
![]() |
Third-party party image reference.
|
एक बार फिर प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह दिल से भी बाहुबली है | कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रभास राजू ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 करोड़ रूपये दान किये है | प्रभास दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेताओं में सबसे ज्यादा दान करने वाले अभिनेता है |
![]() |
Third-party party image reference.
|
अक्षय कुमार बॉलीवुड के ही नहीं , बल्कि सोशल मीडिया के सुपरस्टार भी है | अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रूपये दान किये है । इसके अलावा , अक्षय कुमार सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह भी दे रहे है ।
![]() |
Third-party party image reference.
|
जैक मा चीन के जाने माने बिजनेसमैन और अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन है । आपको बता दे , जैक मा एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है । जैक मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1029 करोड रूपये दान दिए है । जैक मा ने यह धन चीन के लोगों के लिए नहीं , बल्कि पूरे एशिया के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दान किया है |
उम्मीद है Myth our facts की ये जानकारी अच्छी लगी । अगर आपका कोई सुझाव है तो निचे comment करें । और इस post अपने दोस्तों के साथ share करें मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Thanks for watching .
Take care .
Thanks for watching .
Source : aaj Tak, Third-party party image reference.
Comments
Post a Comment