डर के माहौल में , ये अच्छी खबर , इस ब्लड ग्रुप से लगभग दूर है Corona , ये ब्लड वाले ध्यान रखे :
देश में बीते कुछ हफ्ते में कोरोना ने जिस तरह अपने पांव पसार दिए हैं , उसे थोड़ी बहुत हलचल शुरू हो गई है कि इससे कैसा बचा जाए । केंद्र । सरकार हो या तमाम राज्य सरकार हर कोई अपने तरफ से इसको रोकने का कड़े प्रयास कर रही है ।
देश में डर का ऐसा माहौल है कि कोई घर से बाहर नही निकलना चाहता । हालांकि इस बीच एक शोधकर्ताओं ने ऐसा दावा किया है जिससे आपके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आ सकती है ।
सेंटर फॉर एविडेंस - बेस्ड एंड ट्रांसलेशनल मेडिसिन ने शोध में बताया है कि 0 ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण का खतरा बाकी लोगों के मुकाबले कम है ।
जबकि A ग्रूप वालों में खतरा थोड़ा ज्यादा हो सकता है । वांग जिंगहुआन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने वुहान विश्वविघालय में 2 हजार से अधिक संक्रमण रोगियों के रक्त समूह के पैटर्न को देखा । उन्होंने पाया कि A ग्रुप वाले रोगियों में संक्रमण ज्यादा विकसित हुए ।
यूएस नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अनुसार भारत में 0 ग्रुप के 37 फीसदी , B के 32 फीसदी , A के 22 फीसदी और AB के 7 फीसदी समूह है । जबकि अमेरिका में लगभग 44 फीसदी आबादी 0 ग्रुप की है ।
उम्मीद है Myth our facts की ये जानकारी अच्छी लगी । अगर आपका कोई सुझाव है तो निचे comment करें । और इस post अपने दोस्तों के साथ share करें मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Thanks for watching .
Take care .
Thanks for watching .
Source : aaj Tak, Third-party party image reference.
Comments
Post a Comment