interesting facts about earth in hindi 2020
हेल्लो दोस्तों आप सब का फिर से स्वागत हमारे Myth our Facts में दोस्तों आप सभी को पता है कि अभी coronavirus से पूरी दुनिया लढ रहीं हैं और इसी वजह हे पिछले कई Post मैंने coronavirus पर लिखी हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ दिलचिप्स Facts के सारे बताने जा रहा हुं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
#51 ) गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है ?
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
हम सभी जानते हैं कि चंद्रमा से गुरुत्वाकर्षण , ज्वार का कारण बनता है , पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण हमें सतह पर रखती है , और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण हमारे ग्रह को कक्षा में रखती है , लेकिन हम वास्तव में इसे कितनासमझते हैं ? यह शक्तिशाली बल पदार्थ से उत्पन्न होता है , और इसलिए अधिक विशाल वस्तुओं में अन्य वस्तुओं को आकर्षित करने की अधिक क्षमता होती है । हालाकिं वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में पता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि वाकई में यह बल क्यों मौजूद है और किस तरह काम करता है ? हम वास्तव में भौतिकी की हमारी वर्तमान समझ के साथ जवाब नहीं दे सकते हैं ।
|
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई ? पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई ? इस धरती पर पहला जीव कहाँ से आया ? जो लोग प्राइमोरियल सूप मॉडल में विश्वास करते हैं उनका मानना है कि एक पोषक तत्व जो कि पहले पृथ्वी पर मौजूद था उसमे तेजी से जटिल अणुओं का गठन किया और इसी से पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत हुई । यह गहरे महासागरों में , मिट्टी में , या बर्फ के नीचे था । लेकिन अब डीएनए पृथ्वी पर जीवन का मुख्य आधार है । लेकिन साफ़ तौर पर कोई नहीं जानता कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई ? क्या पहले पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत हुई और सब कुछ नष्ट हो गया और फिर सब पुनरारंभ किया गया ? कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि माइक्रोबियल जीवन उल्कापिंड या धूमकेतु के माध्यम से पृथ्वी पर लाया गया था ।
#53 ) हम क्यों सोते हैं ?
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
हालाकिं शरीर के लिए सोना बहुत जरूरी है लेकिन वाकई में वैज्ञानिकों या विज्ञान के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि वाकई में हमने सोने की जरूरत क्यों होती है ? नींद वह समय है जब हमारे शरीर ऊतकों की मरम्मत करते हैं और अन्य रखरखाव गतिविधियों का पालन करते हैं , और हम अपने जीवन का लगभग एक तिहाई हिस्सा सोने में बिताते हैं । कुछ अन्य जीवों को सोने की जरूरत नहीं होती है तो भला वे क्यों सोते हैं ? इस बात को ले कर अलग अलग लोगों के अलग अलग विचार है । कुछ लोग मानते हैं कि सोने में | सक्षम जानवरों ने शिकारियों से छिपाने की क्षमता विकसित की है । वैज्ञानिकों को नहीं पता कि हम वाकई में ऐसा क्यों करते हैं ?
#54 ) चिटियों के पास आंखे नहीं होती है।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
चिटियों के पास आंखे नहीं होती है , पर उनके सूंघने की क्षमता काफी तेज होते है । कोई भी head चिटी जब भोजन की तलाश में निकलती है तो वह अपने पीछे एक फेरोमोंस ( Pheromones ) नामक रसायन छोड़ती हैं , जिसे बाकी चिटी सूंघकर उसके पीछे पीछे एक लाइन बनाकर चले आती है और जिसके कारण चीटियां कभी अपना रास्ता नहीं भटकती । तो यही कारण है की चीटियाँ हमेशा लाइन में ही चलती हुई हमें दिखाई देती हैं । इस बात को साबित करने के लिए , जब चीटियां लाइन में चल रही हो तो आप उस लाइन को अपने उंगली से या फूंक कर मिटा दे । । आप यह पाएंगे की वहां पर की सारी चीटियां लाइन से हटकर इधर - उधर भटक - ने लगी ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#55 ) 13वीं से 17 वीं शताब्दी तक हिमालय में अल्पसंख्यक आया था जिसमें केदारनाथ मंदिर बहुत गहरी बर्फ के अंदर दबा रहा किंतु मंदिर का कुछ भी ना हुआ कुछ साल पहले हुई जल प्रलय में भी मंदिर को कुछ नहीं हुआ था ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#56 ) गिलहरी का एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#57 ) दुनिया की सबसे लंबी व्हेल मछली 60feet वजन तकरीबन 25 टन और 4000 दांत है ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#58 ) बंदर हमेशा केला छीलकर खाते हैं किसी भी नस्ल का बंदर छिलके सहित केला नहीं खाता ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#59 ) पसीने में किसी तरह की गंध नहीं होती गंध शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया की वजह से होती है ।
![]() |
interesting facts about earth in hindi |
#60 ) उत्तराखंड में रुड़की में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था एशिया का सबसे पुराना इंजीनियर संस्थान है इसकी स्थापना सन 1845 में हुई थी ।
उम्मीद है Myth our facts की ये जानकारी अच्छी लगी । अगर आपका कोई सुझाव है तो निचे comment करें । और इस post अपने दोस्तों के साथ share करें मैं मिलूंगा किसी नए topic पर तब तक के लिए
Take care .
Thanks for watching .
Source : image reference pixabay , pexels site.
Comments
Post a Comment